Thursday, November 29, 2018

पंचायत आजतक: जावडेकर बोले- वाड्रा के खिलाफ हैं सारे सबूत, विश्वास है होगी कार्रवाई

केंद्र की मोदी सरकार पर अक्सर यह आरोप लगता है कि गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के सिर्फ आरोप लगते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती. इस आरोप पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वाड्रा के खिलाफ सारे सबूत हैं और उन्हें विश्वास है कि उनपर कार्रवाई होगी.

राजस्थान में लगे पंचायत आजतक के महामंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने राजस्थान में अपने मित्रों के साथ मिलकर जितनी जमीन हड़पी है और सस्ते में लेकर महंगे में बेची है सबके सबूत हैं. वाड्रा ने जो भी किया उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है और मुझे विश्वास है कि उनपर कार्रवाई होगी.

इस सवाल पर कि सरकार के साढ़े चार साल से ऊपर हो गए फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, के जवाब में प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हम रातों रात किसी को उठाकर जेल नहीं भेजते. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का जिक्र करते हुए जावडेकर ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को सरकार की तरफ से क्लियरेंस मिल गई है. कानून अपना काम करेगा.

देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई में छिड़े विवाद पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि दो शीर्ष अधिकारियों में आरोप प्रत्यारोप एक दुखद अध्याय था, इसलिए सरकार को दोनों के खिलाफ कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा द्वारा लगाए गए आरोप पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा, सरकार का इसमें कोई दखल नहीं है.

वाड्रा का क्यों छिड़ा जिक्र?

गौरतलब है कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) जमीन घोटाला मामले में गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की जमीन को पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त कर चुकी है. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी और जमीन के मुख्य दलाल जयप्रकाश बांगड़वा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

चुनावी ‘जंग’ में जीत के लिए सभी दल हर पैंतरा अपना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में प्रचार के दौरान बजरंगबली को दलित बता दिया. उनके इस बयान पर राजस्थान ब्राह्मण सभा ने त्यौरियां चढ़ा ली हैं. ब्राह्मण सभा ने हनुमान जी को जाति में बांटने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजा है.

बीजेपी ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस ने घेरा

इधर बीजेपी ने योगी के हनुमान की जाति पर दिए बयान से किनारा कर लिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि ये तो उन्होंने कांग्रेस को जवाब देने के लिए कहा होगा. वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये लोग वोट के लिए जाति को भी नही छोड़ते हैं.

बजरंगबली को कहा था दलित, वनवासी

गौरतलब है कि अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया. योगी ने कहा कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं.

योगी ने अलवर जिले में कांग्रेस पर लगातार हमला बोला और जातिगत वोट बैंक को साधने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए देवी-देवताओं और हिंदुत्व के एजेंडे को भी लोगों के बीच रखा.

फाइटर जेट और सुपरकारों के साथ बाइक की रेस, जानें फिर क्या हुआ

तुर्की ने हाल ही में अपने टेक्नोफेस्ट इस्ताम्बुल एयरोस्पेस और टेक्नोलॉजी फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. इस फेस्टिवल में अलग-अलग इवेंट्स के लिए...